Close

A one-day training workshop has been organized in APJ Abdul Kalam Auditorium from 09am to 01pm on August 26, 2019, in connection with the Hon’ble Chief Minister Helpline Scheme

Publish Date : 24/08/2019

रूद्रपुर 24 अगस्त- मा0 मुख्यमंत्री हैल्पलाईन योजना के सम्बन्ध मे दिनांक-26 अगस्त, 2019 को प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोेजन किया गया है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया सीएम हेल्पालाइन मे सुचारू रूप से कार्य करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन टीम द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त अधी0 अधिकारियो को बैठक मे ससमय प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur