A meeting with District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal and Senior Superintendent of Police Barinderjit Singh was held in the Collectorate for suggestions and ideas with the District Business Officer and the Indian Red Cross Society

रूद्रपुर 15 मई,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं भारतीय रेड क्रांस सोसाइटी के साथ सुझाव एवं विचार हेतु एक बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि व्यापार मण्डल एवं भारतीय रेड क्रांस सोसाइटी मिल कर बाजार में लोगों को सोशियल डिस्टेंश का पालन करने एवं मास्क पहने हेतु अनिवार्य रूप से पे्ररित करे ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि जिन दुकानों में इसका पालन नही होगा उन दुकानदारो को अर्थ दण्ड लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरीक की जान बचाना व्यापारियों का पहला दायित्व होगा। उन्होने सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो से शहर मे आम लोगों द्वारा बरती जा रही सोशियल डिस्टेन्स व मास्क की भी जानकारी ली। उन्होने रेड क्रांस सोसाइटी एवं व्यापार मण्डल के वालन्टियरो को शीघ्र ही टीम गठित कर डोर टू डोर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान सोशियल डिस्टेन्स व मास्क का पालन नही किया जाना पाया गया तो रेड क्रंस एवं व्यापार मण्डल की संयुक्त टीम द्वारा चालान करते हुये दण्ड भी वसूला जायेगा। उन्होने कहा कि प्रथम बार पालन न करने पर रू0 500, द्वितीय बार 2000 रूपया व तीसरी बार 5000 रूपया अर्थ दण्ड वसूला जायेगा यदि इसके उपरान्त भी कोई दुकानदार सोशियल डिस्टेन्स व मास्क का पालन नही करता है तो सम्बन्धित दुकानो को सील किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो अर्थ दण्ड से जो धनराशि प्राप्त होगी उससे सैनिटाइजर व मास्क क्रय किया जायेगा जो जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दिया जायेगा। उन्होने कहा भारतीय रेड क्रांस सोसाइटी में यदि कोई व्यक्ति पंजीकरण कराना चाहता है तो वह निस्वार्थ सेवा करने हेतु पंजीकरण करा सकता है। उन्होने कहा कि रोटरी क्लब, भारतीय रेड क्रंास सोसाइटी, पुलिस विभाग द्वारा गठित एसपीओ की टीम जनपद में कोरोना वालन्टियर के तहत कार्य करेगा। उन्होने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो से अपने-अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने को भी कहा। उन्होने कहा कि हमे कोरोना संक्रमण से लडना है तो इन सभी बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा व जय किशन, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाश सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
– – –