A meeting was organized under the chairmanship of District Magistrate Yugal Kishore Pant in the Collectorate Auditorium for the successful conduct of the upcoming board examinations of the Board of Secondary Education, Uttarakhand
रूद्रपुर 24 मार्च, 2022- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा पारदर्शी व नकल विहिन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने कहा कि नकल को मुख्य गेट पर ही रोके ताकि किसी भी प्रकार की नकल परीक्षा कक्ष तक पहुँच ही न सकें। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य नकल को रोकना है, परीक्षार्थियों को डराना नही। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान परीक्षार्थियों को भयभीत न करें। उन्होने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो एवं संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों विशेष नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि प्रश्नपत्र खोलने से पहले भलिभाँति जाँच कर ले ताकि निर्धारित प्रश्नपत्र ही परीक्षा कक्ष में खोला जाये। उन्होने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन या कोई अन्य इलैक्ट्राॅनिक उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर अपने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये ताकि ससयम उस समस्या का निस्तारण किया जा सके।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षाओ में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 38861 छा़त्र-छात्राएं सम्मिलित होगें। उन्होने बताया हाईस्कूल परीक्षा में 11304 बालक संस्थागत, 10586 बालिका संस्थागत, 215 बालक व्यक्तिगत, 117 बालिका व्यक्तिगत कुल 22222 बालक/बालिका परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया इण्टरमीडिएट परीक्षा में 7621 बालक संस्थागत, 8512 बालिका संस्थागत, 263 बालक व्यक्तिगत व 243 बालिका व्यक्तिगत कुल 16639 बालक/बालिकाएं परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। श्री आर्य ने बताया शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 101 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे 94 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 07 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में 14 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील है। सबसे बडा परीक्षा केन्द्र जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर है जिसमे 1187 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। जनपद का सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्कागौरी है जिसमे 75 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
इस अवसर पर ओसी मनीष बिष्ट, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, परीक्षा प्रभारी संजय टम्टा सहित जनपद के केन्द्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन उपस्थित थे।
—————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com