Close

A meeting was organized in the Collectorate Auditorium under the chairmanship of the District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal to set the framework for the programs to be organized on March 18, based on the theme “talk less work more”

Publish Date : 12/03/2020

रूद्रपुर 12 मार्च- विकास के तीन साल ‘‘बाते कम-काम ज्यादा’’ थीम पर आधारित 18 मार्च को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित की गई। राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 18 मार्च को सभी जनपदो के प्रत्येक विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। जिलाधिकारी ने सभी विधानसभावार नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये वे अपने क्षेत्र के विधायको के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ले व समय पर स्टेज, टेंट, साउंड सिस्टम की व्यवस्था करा ले। उन्होने निर्देश दिये कि सरकार द्वारा अत्यधिक महत्ता के जनकल्याणकारी कार्यो, पूर्ण हो चुके कार्यो एवं निर्माणाधीन कार्यो से जनता से उनकी उपयोगिता, महत्ता, सुविधा आदि से रूबरू कराने की जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूर्व से ही माईक्रो प्लान बना लिया जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रम स्थलो पर मेडिकल टीम उपलब्ध कराये।
मा0 मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत को जनपद के कार्यक्रमो हेतु समन्वयक बनाया गया है। श्री रावत ने कहा सभी नोडल अधिकारी जनप्रतिनिधियो के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पहले से तय कर ले। उन्होने कहा जनपद स्तर पर जो विकास कार्य किये है या जनकल्याणकारी योजनाओ से जो पात्र लोग लाभान्वित हुए है उसकी डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाए। उन्होने कहा जो स्वयं सहायता समूहो द्वारा अच्छा कार्य किया है उन्हे भी बोलने का अवसर दिया जाए। उन्होने कहा इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगो को योजनाओ की जानकारी हो सके। उन्होने कहा कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के साथ बिजली की निर्वाद आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाये रखे। उन्होने कहा कार्यक्रम मे सभी जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया जाए।
बैठक मे विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, डा0 प्रेम सिंह राणा व हरभजन सिंह चीमा द्वारा भी कार्यक्रम के आयोजन हेतु सुझाव दिये गये। इस अवसर पर मेयर उषा चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य नगर अधिकारी बंशीधर तिवारी, जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसडीएम सुन्दर सिंह, गौरव कुमार, मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, विवेक प्रकाश सहित नोडल अधिकारी व लोनिवि केक अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890