A meeting was held with the representatives of the private medical association in the collectorate related to Covid-19 infection under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru.

.रूद्रपुर 05 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से सम्बन्धित कलक्टेªट सभागार में निजी मेडिकल एसोशिएशन के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोक-थाम के लिये निजी अस्पतालो के प्रतिनिधियो से अपने चिकित्सालय में आइसोलेट वार्ड बनाने को कहा ताकि जांच के उपरांत कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को अस्पताल में आइसोलेट किया जा सकें। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमित पाये जाने पर व्यक्ति को अनावश्यक इधर-उधर परेशान न करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होने कहा कि सैम्पल के उपरांत जबतक रिपोर्ट नही आ जाती है तबतक उक्त व्यक्ति को न छोडा जाय व संक्रमित व्यक्ति की सूचना शीघ्र जिला अस्पताल को उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में फ्लू जांच के उपरांत उसकी रिपोर्ट शीघ्र जिला चिकित्सायल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, आइएमए के डा0 केएम गुप्ता, डा0 उमेश, डा0 मंदीप सिंह, राज गुम्बर आदि उपस्थित थे।
– – –