A meeting was held for the smooth registration and dismantling of the obstacles faced in facilitating smooth registration and election process for the differently-abled

रूद्रपुर 17 दिसम्बर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट के वी.सी. सभागार में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों हेतु सहज पंजीकरण एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाये जाने में आने वाली बाधाओं के चिन्हीकरण निराकरण-क्रियानवयन व अनुश्रवण समस्या के निवारण हेतु एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को बी0एल0ओ0 के सहयोग से बूथवार दिव्यांगजन मतदाता सूची शीघ्र मैपिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यह कार्य में समाज कल्याण विभाग चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग का सहयोग लें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को घर-घर जाकर ऐसे दिव्यांग मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नाम किन्ही कारणों से दर्ज नही हो पाया व दिव्यांग का प्रकार व किस प्रकार का दिव्यांग मतदाता है शीघ्र चिन्हित कर रिर्पोट प्रस्तुत करने निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये की जब भी कोई बैठक तहसील स्तर या ब्लाॅक स्तर पर आयोजित की जाती है तो दिव्यांग मतदाताओं का बूथ किस प्रकार सुविधा जनक हो अवश्य मंथन करें। उन्होने दिव्यांग मतदाता जागरूकता हेतु संबन्धित अधिकारियों को गांव-गांव में जाकर प्रचार-प्रसार व साईन बोर्ड के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये, उन्होने बैठक में अधिकारियों को दिव्यांग मतदाता की पहचान व चिन्हीकरण प्रचार-प्रसार व प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाता को सुविधा देने के कार्यो को गम्भीरता से लेने के निर्देश दियें
बैठक में नगर आयुक्त जय भारत सिंह, सयुक्ंत मजिस्ट्रेट गौरव, जिला शिक्षा अधिकारी आर.सी.आर्या, उप जिलाधिकारी ए.पी. बाजपेयी, निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, जिला उद्योग प्रबन्धक चंचल सिंह बोहरा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डीडी डाला कोटी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –