Close

A meeting of the Special District Level Review Committee and District Coordinating Committee was held in the Collectorate under the chairmanship of District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal

Publish Date : 26/06/2020
DSCN6248s

रूद्रपुर 26 जून,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में स्पेशल जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंको को ऋण सम्बन्धि प्राप्त आवेदनो का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने बैंको के सभी नोडल अधिकारियो को एक सप्ताह के भीतर मुद्रा लोन के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के स्वीकृत व अस्वीकृत की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक में लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंको का निरीक्षण करने के उपरान्त एक सप्ताह के अन्तर्गत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जिस भी बैंक में लम्बित आवेदन पाये जायेगें उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी बैंक आवेदनांे में क्या कमी है स्पष्ट स्थिति का उल्लेख करें। उन्होने कहा सभी बैंकर्स लाभार्थियों के साथ व्यक्तिगत समन्वय स्थापित कर आवेदनों का निस्तारण करें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना (स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान), प्रधानमंत्री योजना का खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदेश में ऐसे उद्यमशील युवाओं, उत्तराखण्ड के ऐसे प्रवासियों जो कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड राज्य में वापस आये है उन्हें कुशल एवं अकुशल दस्तकारों व हस्तशिल्पियों तथा शिक्षित शहरी व ग्रामीण बेरोजगारों आदि को अभिपे्ररित कर स्वंय के उधम/व्यवसाय को पे्ररित करें। उन्होने बैंक व सम्बन्धित विभागों से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैंठक में जिला लीड बैंक अधिकारी केडी नोटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद को 100 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके अन्तर्गत सभी बैंको को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। ताकि योजना के अन्तर्गत जनपद को दिये गये लक्ष्य का पूरा किया जा सकें। प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन (पीएनईजीपी) कार्यक्रम के तहत 2020-21 में 118 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है व सभी बैंको को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। उक्त योजना के अन्तर्गत 111 आवेदन बैंको को भेजे गये है जिसके सापेक्ष 10 आवेदन स्वीकृत, 09 आवेदन निरस्त किये गये है व 94 आवेदन विभिन्न बैंको में लम्बित है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 1174 लाभार्थियो को रू0-27.77 करोड स्वीकृत किया गया है। उन्होने बैठक में एनआरएलएम (आजिविका) व स्वंय सहायता समूह योजना के अन्तर्गत 1108 का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमे से 215 आवेदन प्राप्त हुये व 01 आवेदन स्वीकृत, 214 लम्बित है। राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन योजना के अन्तर्गत 109 का लक्ष्य, अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 20 का लक्ष्य, स्वरोजगार योजना (स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान) के अन्तर्गत 150 का लक्ष्य, वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य 14, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 500 का लक्ष्य प्राप्त हआ है। किन्तु वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20 जून,2020 तक कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुये है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, पीडी हिमांशु जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, जिला पर्यटन अधिकारी आरके गौतम, जिला विकास प्रबन्धक नवार्ड राजीव प्रियादर्शी सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur