Close

A meeting of the Road Safety Committee was held in the Collectorate under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru

Publish Date : 22/12/2020
IMG_9587IMG_9587

रूद्रपुर 22 दिसम्बर,2020- सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुयी। उन्होंने एआरटीओ, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएच, एनएचएआई, शिक्षा विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं एआरटीओ सड़क सुरक्षा ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, गलत तरीके से ड्राविंग, बिना लाइसेंस, सीट बेल्ट का उपयोग ना करने वाले, मोबाइल से बात करते हुए तथा शराब का सेवन कर ड्राइविंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी वहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के सभी (ब्लैक स्पाट्स) अंधे मोड़ों अथवा अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड स्थापित कराये जायें। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चालक अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा एक्स्ट्रा मास्क और सेनेटाइजर वाहन में आवश्यक रूप से रखे ताकि किसी पैसेंजर के पास मास्क ना होने पर उसे मास्क दिया जा सके, बिना मास्क के पैसेंजर गाड़ी में ना बैठाए जाए। टेक्सी चालको की समय समय पर सैंपलिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाए तथा यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय। जिससे जनमानस को यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी हो सके और दुर्घटना में कमी लायी जा सके। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अवैध रूप से संचालित वाहनों की सघन चेकिंग कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को कडे निर्देश दिये कि प्रति माह जो भी चालान की कार्यवाही, स्पीड गर्वनर, रिफ्लेक्टर टेप लगाने आदि जो भी सडक सुरक्षा से सम्बन्धित कार्य अमल में लाये जाते है उनकी प्रति माह की रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत कार्मिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि साईकिल सवार कार्मिकों को साईकिल में अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर टेप लगाने व सुरक्षा टोप लगाने तथा वाहन स्टेण्ड, पार्किगं स्थलो आदि में भी अभियान चलाकर वाहनो में रिफ्लेक्टर टेप लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों व नगर निकायो को निर्देश दिये कि ई-रिक्शा संचालन का रूठ आवंटन, संचालित ई-रिक्शा व चालक की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होने एनएच व एनएचएआई को कडे निर्देश दिये है कि जो कार्य स्थल विभाग के अधीन है उन स्थानों पर अतिक्रमण न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने नगर आयुक्त व मंडी सचिव को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के उपरांत वैण्डिगं जोन हेतु स्थान निर्धारित करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि दुर्घटना के समय 108 एम्बुलेन्स को दुर्घटना स्थल पर पहंुचने का समय व दी जाने वाली सुविधा के सम्बन्ध में प्रति माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एआरटीओ रश्मि भट्ट ने बताया कि 16413 वाहनो में स्पीड गर्वनर लगाये गये है तथा बीना स्पीड गर्वनर लगाये गये 20 वाहनो के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद में जनवारी 2020 से नवम्बर, 2020 तक 6036 वाहनो के चालान एवं 747 वाहनो को निरूद्ध किया गया, भार वाहन में सवारी पर 31, मोबाईल प्रयोग 27, माल वाहनो में ओवर लोडिंग 388, तेज रफ्तार वाहन संचालन में 547 चालान किये गये है, वही बिना हेल्मैट के 1349, बिना सीट बेल्ट पहने 520 वाहनो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा 4718 लाईसेंसो की निलम्बन की कार्यवाही की गयी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र, उत्तम सिंह चैहान, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन, संयुक्त मजिस्टेªट गौरव कुमार, मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्र एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—————–

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com