A meeting of District Level Consultative Committee (DMC) was held in the Collectorate Auditorium under the chairmanship of District Collector Mrs. Ranjana Rajguru.

रूद्रपुर 29 जनवरी, 2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डी-एमसी) की बैठक अयोजित हुई। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में नाबार्ड द्वारा एफपीओ गठन तथा एफपीओ अन्तर्गत संचालित गतिविधियों के कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ किये जाये। उन्होने कहा कि नाबार्ड द्वारा ब्लाॅकवार कलस्टरो का चयन किया जाये।
जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, राजीव प्रियदर्शी ने अवगत कराया कि विकास खण्ड खटीमा में धान, गेहूं, मशरूम के बीज उत्पादन के लिऐ कृषकों को कृषि/उद्याान विभाग द्वारा प्रेरित किया जायेगा। इसी प्रकार से सितारगंज में कृषकों को मक्का, गन्ना, मशरूम के बीज उत्पादन कृषि गन्ना विकास/उद्याान विभाग, रूद्रपुर में मटर, सब्जी, मशरूम के बीज के उत्पादन हेतु उद्याान विभाग, गदरपुर में मसाला, मशरूम के बीज के उत्पादन हेतु डीआरडीए/उद्याान विभाग द्वारा, बाजपुर में सब्जी, मटर, फूल के बीज उत्पादन हेतु उद्याान विभाग द्वारा, काशीपुर में बासमती धान, के बीज के उत्पादन हेतु कृषि विभाग एवं जसपुर में अमरूद, मशरूम, बागबानी फसल के बीज के उत्पादन हेतु उद्याान विभाग द्वारा कृषकों को प्रेरित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, मुख्य कृषि अधिकारी अभय कुमार सक्सेना, मुख्य उद्याान अधिकारी हरीश चन्द्र तीवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जी0 एस0 धामी, ज्येष्ठ मत्स्य अधिकारी रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।
– – – – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com