Close

A magisterial inquiry into the reasons behind the death of Mr. Saurabh Ayalani

Publish Date : 12/06/2020

रूद्रपुर 12 जून- श्री सौरभ आयलानी को बैचेनी होने पर अराध्या पौली क्लीनीक, हल्द्वानी रोड, किच्छा द्वारा इन्जेक्सन लगाये जाने के पश्चात मृत्यु होने के कारणो की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने उप जिलाधिकारी किच्छा विवेक प्रकाश व हरेन्द्र मलिक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे किसी व्यक्ति को अपना पक्ष रखना हो अथवा किसी के पास कोई अन्य जानकारी हो, वह दिनांक 17 जून, 2020 तक किसी भी कार्य दिवस मे प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक बयान हेतु या साक्ष्य/दस्तावेज सहित उपस्थित हो सकते है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur