Close

A complaint letter to District Collector Smt. Ranjana Rajguru informing them that the fees are being demanded from the parents even after the schools are closed during the lockdown period by the public schools

Publish Date : 04/09/2020
DSC05317v

रूद्रपुर-03 सितम्बर 2020- अभिभावकगण रूद्रपुर द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को शिकायती पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि पब्लिक स्कूलों द्वारा लाॅकडाउन अवधि के दौरान विद्यालय बन्द होने के पश्चात भी अभिभावकों से शुल्क की मांग की जा रही  है जो कि उक्त विद्यालयों के ट्यूशन शुल्क से भी अधिक हैं व पब्लिक स्कूलों द्वारा अधिक शुल्क की मांग करते हुये अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तीन सदस्य समिति गठित की है। उन्होने बताया कि समिति में नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर, मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर एवं मुख्य कोषाधिकारी ऊधम सिंह नगर को जांच समिति में शामिल किया गया है। उन्होने जांच समिति को निर्देशित किया है कि उक्त शिकायती पत्र के विभिन्न बिन्दुओं की गहनता से जांच कर अपनी संयुक्त जांच आख्या एक सप्ताह के अन्तर्गत जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी निर्देश व मा0 न्यायालय के समस्त आदेशों को गठित समिति के समक्ष रखना सुनिश्चित करें।
– – – —————————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar