• Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

The 79th Independence Day national festival was celebrated with pomp and gaiety in the district

Publish Date : 19/08/2025

रूद्रपुर 15 अगस्त 2025 (सू.वि.)- जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व धूमधाम व हर्षाेल्लास से मनाया गया। कलेक्ट्रेट व सिटी क्लब में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण किया, जबकि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संविधान व नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को फूलमाला व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारी बूथा देवी, प्रीत कौर सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन अमरजीत सिंह, चन्द्रा सिंह, अमनजीत सिंह, रम्भा सिंह, विजय नाथ, शांति देवी, जीतेश राय, दलबीर सिंह, सोहरन सिंह, आनंद मणि, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व बलिदानियों को नमन करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परिकल्पनाओं को साकार करना है व देश समाज के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभानी होगी। गरीब तबके का विकास करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा हम सभी को अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी वीरों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने का सभी से आह्वान किया। उन्होने युवाओं से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढ़े व समाज में रोल मॉडल बने तथा समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाये।
मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के वजह से ही आज हम यहा स्वतंत्र होकर सांस ले रहे है। उन्होने सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों का निष्पक्षता से निर्वहन करने व अपने व्यवहार में सादगी रखने का आह्वान किया। उन्होने कहा गरीब जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें व गरीब तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तभी महापुरूषों को सच्ची श्रृद्धांजली होगी।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने अपने विचार रखे व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने देश भक्ति गीत गाया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, डॉ0 संजीव सरना, एएनएम सुश्री सीमा, सहायक अध्यापक अमरजीत बजाज, अपर संख्याधिकारी प्रीति चौपड़ा, अन्वेषक पूजा नयाल, सहायक अध्यापक बृजेश गुप्ता, सहायक कृषि अधिकारी यशपाल सिंह राणा, उप परियोजना निदेशक राजेन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्रांस कंट्री रेस में ओपन पुरूष वर्ग में सौरभ रावत प्रथम, सोलित कुमार द्वितीय, पुष्कर चन्द्र तृतीय, ओपन महिला वर्ग में अजरा बी पाशा प्रथम, दीपा द्वितीय, गंुजन तृतीय व अराध्या चौहान को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, सीटीओ डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी एसके शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, सहायक निर्वाचन  अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री भट्ट सहित अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन व अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित थे।

—————————————-
जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर।