Close

While taking a meeting on preparations for summer and monsoon season, District Magistrate Nitin Singh Bhadoria directed all the officers to remain on alert mode

Publish Date : 16/04/2025
रूद्रपुर 05 अप्रैल 2025 (सू0/वि0)- ग्रीष्मकाल व मानसूनकाल की तैयारियो की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गर्मी प्रारम्भ हो गयी है। इसलिए पेयजल, विद्युत व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्थ रखी जाये व पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा गर्मी बढ़ेगी पेयजल समस्याएं उत्पन्न होगीं। इसलिए पेयजल महकमा अपनी पेयजल लाईनो, हैण्डपम्प, नलकूपो को सुचारू अवस्था में रखे ताकि जनमानस को नियमित पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होने बैकल्पिक रूप से पेयजल उपलबध कराने हेतु टैंकरों की व्यवस्था भी े सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होने विद्युत अभियंताओ को भी विद्युत लाईनो, ट्रांसफर्मो आदि दुरूस्थ रखने व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिये ताकि नलकूपो व अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदलकर विद्युत व पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा सकें। उन्होने नगर निकायो को शहरो के सार्वजनिक स्थलो, बस अड्डो व कार्यालयो में प्याऊ, वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को लू लगने व गर्मी से होने वाले अन्य बीमारियों की दवाएं, ओआरएस पर्याप्त मात्रा में रखने के साथ ही सभी चिकित्सालयों में लू वार्ड व वर्न वार्ड स्थापित करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसूनकाल में जल भराव, बाढ़ की स्थिति से निपटने व नदी, नालों के चैनेलाईजेशन के लिए उप जिलाधिकारियों के निर्वतन में एक-एक जेसीबी रखने के निर्देश दिये ताकि वर्षाकाल में जलभराव, बाढ़ की स्थिति में तुरन्त कार्यवाही की जा सकें। उन्होेने कहा सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रो मे सिंचाई, लोनिवि, निकाय अधिकारियो से समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाते हुए नदी-नाले, नहर व शहरी क्षेत्र में नालो-नालियों की जहां अभी सफाई नही हुई है, उन नालो, नालियांे की सफाई कराना सुनिंिश्चत करे। उन्होने सभी नगर निकाय अधिकारियो को निर्देश दिये कि निकायों की सभी नाली व नालो की शीघ्र सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा जीओ टैग के साथ फोटोग्राफ भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दूसरे चरण में वर्षाकाल से पूर्व भी सभी नहर, नाली व नालो की दुबारा सफाई कराना भी सुनिश्चत करेगें। उन्होने सड़क महकमों को निर्देश दिये कि स्कवर, पुलिया के नीचे का मलवे की सफाई करना सुनिंिश्चत करेगें। इसी तरह सिंचाई विभाग को नदी, जलाशयो में जहां अधिक सिल्ट जमा हो गयी है, सर्वे कर शीघ्र ड्रेजिंग हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के स्वामित्व में आने वाले जलाशयों व नहरों की भी सफाई, डी सिल्टिंग कराने अथवा अनुमति देने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड बरेली को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मनीष बिष्ट, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, ओसी गौरव पाण्डेय, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ओपी सिंह, सिंचाई भूवन पाण्डे, एएस नेगी, अजय कुमार जौन, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंत सिंचाई खण्ड बरेली विनोद कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सभी ईओ नगर निकाय सहित सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
——————————-
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar