General Observer Gagandeep Singh Brar and Police Observer Shiv Kumar Verma, deployed by the Election Commission of India for 04 Nainital-Udham Singh Nagar parliamentary constituency, reached Rudrapur
रूद्रपुर 26 मार्च, 2024 (सू.वि.) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र हेतु तैनात सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा रूद्रपुर पहुचे। उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के के साथ बैठक कर निर्वाचन सम्बन्धित जानकारियां ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में 14 विधानसभाए आती है जिनमे 805 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिनमे 1465 मतदेय स्थल है। उन्होने बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जनपद के प्रत्येक विधानसभा में 9 उड़न दस्तें व 9 स्थैतिक निगरानी दल लगाये गये है साथ ही प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन वीडियांे निगरानी टीम, एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम लगायी गयी है तथा 250 माईक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये है। जनपद में 18 सखी बूथ व 18 आदर्श बूथ बनाये गये है। उन्होने बताया कि जनपद में जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, सी-विजिल, एमसीएमसी संचालित है तथा 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों में वेव कास्टिगं की जायेगी। 21 जोनल व 119 सैक्टर मजिस्टेªट एवं मतदान कार्मिकों,को प्रथम ईवीएम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होने बताया कि रूठ चार्ट के साथ ही निर्वाचन हेतु पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नोडल निर्वाचन मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल प्रेक्षक बीएस चलाल आदि मौजूद थे।
——————————-