Close

Divisional Commissioner Deepak Rawat reviewed the ongoing works under the aspirational district by reaching Dr. APJ Abdul Kalam Auditorium on Friday as per his predetermined schedule.

Publish Date : 23/07/2022
aseg
रुद्रपुर 22 जुलाई 2022- मण्डलायुक्त दीपक रावत ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार पहुॅचकर आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुॅचे तथा जनपद का चहुमुॅखी विकास हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सूचकों का गहराई से अध्ययन करें ताकि कार्यों में अपेक्षित गति प्राप्त हो सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हों, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव न कराने वाले व्यक्तियों, परिवार, क्षेत्र एवं समुदाय को चिन्हित करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाये ताकि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कुपोषित बच्चे पैदा न हों, इसके लिए गर्भवती महिलाओं को खान-पान के प्रति जागरूक किया जाये तथा एएनसी आदि चेकअप काय्र नियमित किये जाये। उन्होंने आशाओं के कार्यों की गहनता से समीक्षा करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में टीबी के मरीज अधिक मिलें, उन क्षेत्रों को चिहिन्त करते हुए टीबी के कारणों का पता लगाया जाये और रोकथाम हेतु विशेष प्रयास किये जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप आउट न हो, आवश्यकता से अधिक टीसर्च वाले विद्यालयों से शिक्षकों का आवश्यकता वाले विद्यालयों में स्थानान्तरण किया जाये। उन्होंने सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए मण्डी के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। मण्डलायुक्त ने उद्यान, कृषि, बैंकिंग, कौशल विकास आदि कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
——————————-
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar