Under the chairmanship of District Magistrate Yugal Kishore Pant, a meeting of the Advisory Committee of District Education and Training Institute, Udham Singh Nagar was called today
रूद्रपुर 11 जुलाई 2022- जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ऊधम सिंह नगर की सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त विद्यालयों तथा काॅलेज की शिक्षा प्रणाली एवं संसाधनों की समीक्षा करें, ताकि आवश्यकतानुसार उनमें सुधार लाया जा सके। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का सर्वे भी करना सुनिश्चित करें जिससे उन कोविड काल लगभग 2 वर्ष के पश्चात उनके शिक्षा एवं व्यवहार की समीक्षा की जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी योजना बनायें जिससे कोविड काल में शिक्षण संस्थान बन्द होने के कारण जो अध्यापक शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन हो गया है उसमें सुधार लाया जा सके। उन्होने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नशों से छात्र-छात्राओं व युवाओं को बचाने व उनसे होने वाले दुष्परिणाम से जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन एक संदेश प्रसारित करने हेतु शीघ्र योजना तैयार करें।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, आलोक मिश्रा, डाॅ0 एके चैरसिया, आर एम पाण्डेय, मोहन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
—————————–