Chief Administrative Officer Devendra Singh Negi has retired on completion of superannuation. On his retirement, all the officers and employees gave a heartfelt farewell
रूद्रपुर 31 मई, 2022-मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी के अधिवर्षता पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गये है। उनकी सेवानिवृत्ति होने पर डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी। श्री नेगी अपनी 38 साल 05 माह 16 दिन की राजकीय सेवा करते हुए अधिवर्षता पूर्ण होने के कारण सेवानिवृत्त हुए। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने श्री नेगी को पुष्प-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत ने कहा कि श्री नेगी बहुत ही कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि श्री नेगी ने अपने कर्तव्यों का पालन सहृदय होकर सहज और शालीन बनकर किया और कभी अपने को सहकर्मी से श्रेष्ठतर भी समझने की कोशिश नही की। जिलाधिकारी ने श्री नेगी के पेंशन प्रपत्र, अन्य देवकों से सम्बन्धित सभी दस्तावेज समय से तैयार कराने के निर्देश दिये।
सभी कार्मिकों ने कहा कि श्री नेगी का कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकत्व हमेशा मिलता रहे। कलैक्ट्रेट परिवार ने श्री नेगी के सुखद, मंगलमय और स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र ने उनके कार्य एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि श्री नेगी जी ईमानदार पृवृत्ति के कर्मचारी है व इन्होने 14 नवम्बर 1984 से अपनी सर्वप्रथम सेवा काशीपुर में दी एवं कलेक्ट्रेट के कार्यो को आगे बढा़ने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को श्री नेगी के व्यवहार से सीख लेनी चााहिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, हैड नाज़िर श्री चक्रवर्ती, सहित रविन्द्र आर्य, राहुल जोशी, प्रकाश पालनी, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, एसएस मिश्रा आदि उपस्थित थे।
————————
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, 7055007023
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com