District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru took an important meeting with the concerned officials through video conferencing on Monday to celebrate the 21st State Foundation Day
रूद्रपुर 01 नवम्बर, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 21वे राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु सोमवार को वीडियों काॅन्फ्रेंसिग के जरिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस 09 नवम्बर को प्रातः 9ः30 बजे से जनपद स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य आन्दोलनकारियों व राज्य आन्दोलन में शहीदों के परिवारों को भी अवश्य बुलाया जाये। उन्होंने जनपद के मुख्य राजकीय भवनों को 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक सांय 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक एलईडी बल्बों के माध्यम से प्रकाशमान करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पुलिस लाइन में आकर्षक स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थापना दिवस के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को नोडल तथा खण्ड विकास अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होने उप जिलाधिकारी खटीमा को शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हेतु सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य उद्यान अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर फूल-मालाओं की व्यवस्था करने, जिला पंचायतराज अधिकारी को जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल तथा दैवीय आपदा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले महनती व्यक्तियों को सम्मनित किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कोराना एवं दैवीय आपदा के दौरान अनुसेवक से लेकर उच्चाधिकारियों तक जिसने भी सबसे अच्छा काम किया हो, उनके नाम मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में 05 नवम्बर तक उपलब्ध करा दिये जायें, उन्होंने चयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, एएसपी मिथलेश सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, पीडी हिमाशु जोशी, डीडीओ डाॅ महेश कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।
————————–