District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru today inspected the flood affected people in the disaster-prone areas of Bandia, Kichha, took stock of the damage caused by the rains and inquired about the well being of the people.
किच्छा 21 अक्टूबर 2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आज बण्डिया, किच्छा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगो के स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए क्षति का जायजा लिया व लोगों का हालचाल पूछा। उन्होने बण्डिया में आपदा के दौरान लापता हुए व्यक्ति के लिये एनडीआरएफ द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान को और तेजी से करने के निर्देश दिये। उन्होने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को संात्वना दी। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाये। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि जल भराव से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य, भोजना, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाऐं करना सुनिश्चित किया जाये व कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए पुल का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो लोग आपदा से प्रभावित हुए है उनकी सूची तत्काल तैयार करे ताकि नियमानुसार पीड़ित को अहैतुक सहायता शीघ्र दी जा सके। उन्होने नगर निकायों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर आपदा के दौरान जलभराव के कारण मलबा एकत्रित हुआ है उन सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फाॅगिंग, कीटनाशक आदि का छिड़काव नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान अनेक लोगो ने आपदा के दौरान हुई क्षति के बारे मे जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने पीड़ितो को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, उपजिलाधिकारी कौष्तुभ मिश्रा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, एनडीआरएफ के अमर उज्जैन, मानू शर्मा आदि उपस्थित थे।
– – – – – – – – – – – – – – –