Under the instructions received from the Honorable Uttarakhand State Legal Services Authority, Nainital, the District Legal Services Authority, Udham Singh Nagar organized a legal awareness program from 02-10-2021 to 14-11-2021 are being done

रूद्रपुर 13 अक्टूबर,2021- माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के कम में आजादी का अमृत महोत्सव एव विधिक सेवा सप्ताह अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर द्वारा दिनांक 02-10-2021 से 14-11-2021 तक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज जिला न्यायालय परिसर रुद्रपुर (एडीआर) केन्द्र में नालसा ( बच्चों को मैत्रीपूर्ण एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाये ) योजना , 2015 के अन्तर्गत सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नालसा ( बच्चों को मैत्रीपूर्ण एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवायें ) योजना 2015 के क्रियान्वयन के संबंध में बाल श्रम निषेध पॉक्सो एक्ट 2012 निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 किशोर न्याय ( बालकों की देख – रेख और संरक्षण ) अधिनियम एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता आदि की विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कुमाऊँ मण्डल हेतु बाल अधिकारों पर राज्य विधिक सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है । उक्त प्रकोष्ठ एडीआर केन्द्र जिला न्यायालय परिसर, रूद्रपुर में स्थित है । उक्त प्रकोष्ठ का प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर को बनाया गया है । जिसके माध्यम कुमाऊँ मण्डल के छ जनपदो कमशः अल्मोडा बागेश्वर नैनीताल चपावत पिथौरागढ़ एवं ऊधम सिंह नगर में निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जायेगी । सेमीनार में बाल कल्याण समिति रुद्रपुर की अध्यक्षा श्रीमती मेदनी रस्तोगी एवं सदस्य श्री अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा बाल कल्याण समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
सेमीनार में बाल कल्याण समिति रुद्रपुर की अध्यक्षा श्रीमती मेदनी रस्तोगी एवं सदस्य श्री अमित कुमार श्रीवास्तव किशोर न्याय बोर्ड , रुद्रपुर के सदस्य श्री विनोद कुमार दीक्षित , जनपद ऊधम सिंह नगर के पैनल अधिवक्तागण एवं पराविधिक कार्यकर्तागण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
—————————–