District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru informed that in view of the anticipation of strike of Uttarakhand Electricity Officer/Employee United Sangharsh Morcha, the concerned magistrates and station in-charges have been deployed so that the electricity system is not disrupted in the district
रूद्रपुर 05 अक्टूबर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की हड़ताल की आशांका के दृष्टिगत जनपद में विद्युत व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों एवं स्टेशन प्रभारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत की निर्बाध वैकल्पिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न स्थलों पर की जानी वाली व्यवस्थाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कानून व्यवस्था बनाये रखने, विद्युत सब-स्टेशनों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था व विद्युत सब-स्टेशनों सहित विभिन्न कार्यालयों फील्ड आदि में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा आदि के प्रबन्धन किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, उधमसिंह नगर उल्लिखित विद्युत सब-स्टेशनों में आवश्यकतानुसार आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करते हुए कार्य में लगे कर्मियों को समुचित सुरक्षा प्रदान करेंगे। विद्युत सब-स्टेशनों के निर्बाध रूप से संचालन हेतु निम्नानुमार मजिस्ट्रेटों एवं स्टेशन प्रभारियों की तैनाती की गयी है
जिसमें सुपर जोन-1 (जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर) 1-132 केवी सब स्टेशन जसपुर, 2-33/11 केवीएस/एस सरवरखेड़ा,3-33/11 केवीएस/एस जसपुर टाउन, 4-33/11 केवीएस/एस अमृतपुर सेक्टर हेतु सुपर जोनल मजिस्टेªट डॉ0 ललित नारायण मिश्र, अपर जिला मजिस्टेªट (वि0/रा0) मजिस्ट्रेट श्री भुवन चन्द्र, नायाब तहसीलदार जसपुर, जोनल मजिस्ट्रेट सीमा विष्वकर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट जसपुर, 1-33/11 केवीएस/एस पतरामपुर,2-33/11 केवीएस/एस घरहिंगी,3-33/11 केवीएस/एस महउवाडाबरा हेतु श्री सत्यप्रकाश भारद्वाज खण्ड विकास अधिकारी, जसपुर, 1-400 केवी सब स्टेषन काषीपुर,2-220 केवी सब स्टेषन महउवाखेड़ागंज, 3-132 केवी सब स्टेषन काषीपुर हेतु आकांक्षा वर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट काषीपुर, श्रीमती पूनम पंत तहसीलदार काषीपुर, 1-33/11 20 न0 बाजपुर,2-33/11 केवी मानपुर काषीपुर,3-33/11 केवी पक्काकोट काषीपुर हेतु श्री राकेश चन्द्र आर्य, नायब तहसीलदार काशीपुर, 1-33/11 केवी कुण्डेष्वरी,2-33/11 केवी प्रतापपुर,3-33/11 केवी एन.डी. नगर हेतु श्री पंकज कुमार काण्डपाल, खण्ड विकास अधिकारी, काशीपुर, 1-33/11 केवी 132 केवी प्राईमिसेस डिग्री कॉलेज,2-33/11 केवी महउवाखेड़ागंज-1,3-33/11 केवी महउवाखेड़ागंज-2 हेतु श्री संजय आर्या चकबन्दी अधिकारी काषीपुर, 1-132 केवी सब स्टेषन बाजपुर,2-33/11 केवीएस/एस मंडी बाजपुर, 3-33/11 केवीएस/एस मंडी फौजी कालोनी,4-33/11 केवीएस/एस इटावा हेतु श्री राकेश तिवारी, उप जिला मजिस्ट्रेट, बाजपुर श्री राकेश सनवाल, प्र0 तहसीलदार बाजपुर, 1-33/11 केवीएस/एस बरहेनी,2-33/11 केवीएस/एस दोराहा,3-33/11 केवीएस/एस केलाखेड़ा,4-33/11 केवीएस/एस पिपलिया हेतु श्री प्रदीप गर्ग, चकबन्दी अधिकारी बाजपुर, सुपर जोन-2 (रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा) 1-220 केवी सब स्टेषन पन्तनगर, 2-220 केवी सब स्टेषन जाफरपुर,3-220 केवी सब स्टेषन रूद्रपुर हेतु श्री जय भारत सिंह, श्री प्रत्यूष सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट, रूद्रपुर अपर जिला मजिस्टेªट (प्रशासन/ नजूल) श्री भरत लाल, प्र0 तहसीलदार रूद्रपुर, 1-33 केवी सब स्टेषन भदईपुरा,2-33 केवी सब स्टेषन गंगापुर रोड,3-33 केवी सब स्टेषन मटकोटा हेतु श्री भुवन चन्द्र भण्डारी, नायब तहसीलदार रूद्रपुर, 1-33 केवी सब स्टेषन सरकल,1-33 केवी सब स्टेषन किच्छा,3-33 केवी सब स्टेषन पन्तनगर हेतु श्री ललित आर्या, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, उधमसिंहनगर, 1-33 केवी सब स्टेषन लालपुर,2-33 केवी सब स्टेषन पुलभट्टा,3-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-2 हेतु श्री विधा सिंह सोमनाल, जिला पंचायतराज अधिकारी, 1-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-3,2-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-4,3-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-7 हेतु श्री मोहन सिंह नगन्याल, जिला युवा कल्याण अधिकारी, 1-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-9,2-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-11(टाटा वेन्डर पार्क),2-33 केवी सब स्टेषन सेक्टर-12 बायोटेक पार्क हेतु श्री उदय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, 1-33/11 केवीएस/एस नवोदय,2-33/11 केवीएस/एस दानपुर,3-33/11 केवीएस/एस चीनी मिल गदरपुर हेतु श्री हेमचन्द्र आर्या, सहायक निदेशक डेरी विकास, 1-33/11 केवीएस/एस मझरासीला,2-33/11 केवीएस/एस दिनेषपुर हेतु .श्री सुभाष गुप्ता, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 1-132 केवी सब स्टेषन किच्छा हेतु श्री कौस्तुभ मिश्र, उप जिला मजिस्ट्रेट किच्छा, श्री जगमोहन त्रिपाठी, प्र0 तहसीलदार, किच्छा, 1-132 केवी सब स्टेषन सितारगंज,2-132 केवी सब स्टेषन इलडिको सितारगंज,3-33 केवी सब स्टेषन बरा हेतु श्री तुषार सैनी,उप जिला मजिस्ट्रट,सितारगंज, श्री तुषार सैनी,उप जिला मजिस्ट्रट, तहसीलदार सितारगंज, 1-33 केवी सब स्टेषन जेलकैम्प,2-33 केवी सब स्टेषन नानकमता,3-33 केवी सब स्टेषन सिडकुल फेेस-1 हेतु श्री सुदेश कुमार, नायब तहसीलदार नानकमत्ता, 1-33 केवी सब स्टेषन सिडकुल फेेस-2, 2-33 केवी सब स्टेषन सिडकुल फेेस-3,3-33केवी सब स्टेषन सितारगंज,4-33 केवी सब स्टेषन चोगलिया हेतु श्री हरीश चन्द्र तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी, 1-33 केवी सब स्टेषन झनकट,2-33 केवी सब स्टेषन खटीमा-1(कंजाबाग),लोहिया हेड पावर प्लान्ट खटीमा हेतु श्रीमती निर्मला बिष्ट, उप जिला मजिस्ट्रट, खटीमा श्री यूसुफ अली, प्र0 तहसीलदार खटीमा, 1-33 केवी सब स्टेषन लोहिया हेड,2-33 केवी सब स्टेषन मेलाघाट रोड,3-33 केवी सब स्टेषन हल्दी हेतु श्री नवीन चन्द्र उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी खटीमा को तैनात किया गया है।
उन्होने निर्देष दिये है कि सम्बन्धित सुपर जोनल मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट एवं सेक्टर मजिस्टेªट अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले विद्युत केन्द्रों, उपकेन्द्रों की सुरक्षा एवं कार्मिकों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे एवं यथा समय पूर्व एवं आवष्यकतानुसार क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे।
– – – – – – – – – – – – – – – –