District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru reached the district treasury and inspected/verified the double lock intensively half-yearly
Publish Date : 01/10/2021
रूद्रपुर 30 सितम्बर 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जिला कोषागार में पहंुचकर डबल लाॅक का गहनता से अर्द्धवार्षिक निरीक्षण/सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान डबल लाॅक में रखे अभिलेखो का निरीक्षण करते हुये सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे, अग्निसमन यंत्र को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती शिवानी पाण्डे को दिये। उन्होने कोषागार में आने वाले आगन्तुको को बैठने व पीने के लिये पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर एटीओ नवीन चन्द्र पाण्डे, लेखाकार भुवन चन्द्र तिवारी, आदि उपस्थित थे।
——————————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com