Close

By reaching the legal service chariot (mobile van) in the district, people were made aware in different areas

Publish Date : 18/09/2021
v v

रूद्रपुर 17 सितम्बर,2021- मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर के निर्देशानुसार विधिक सहायता गतिविधियों की जागरूकता के उद्देश्य से आज जनपद में विधिक सेवा रथ (मोबाइल वैन) पहुंचकर विभिन्न क्षेत्रांे में लोगों को जागरूक किया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विधिक सेवा रथ (मोबाइल वैन) बरहैनी, बाजपुर, हरिपुरा हरसान, मोहलीजंगल, बेरियादौलत से होतु हुये गदरपुर के गुलरभोज, जगरपुरी, भटभोजहीरा व दिनेशपुर सहित 08 गांवों के मुख्य स्थानों पर आम जनमानस को निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, विधिक सहायता कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व पैनल अधिवक्तागण द्वारा आम जनमानस को निःशुल्क विधिक सहायता भी प्रदान की गयी।
इस दौरान पैनल अधिवक्ता महिपाल सिंह, आशुलिपिक ललित कर्नाटक, पराविधिक कार्यकर्तागण मोहम्मद शहीद, जीवन जोशी, मीना, कुॅवर सिंह एवं बच्ची सिंह बिष्ट उपस्थित थे।
———————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar