Chief Development Officer Ashish Bhatgain flagged off the Rath Yatra from Vikas Bhawan today in the order of Sujalam Swachh Abhiyan, under the aegis of Amrit Mahotsav of Independence.

रूद्रपुर 16सितम्बर,2021- आजादी के अमृत महोत्सच के तत्वाधान में ओडीएफ संस्थायित्व सुजलाम स्वच्छ अभियान के क्रम में आज विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने स्वच्छता के सन्देश देने हेतु रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि यह स्वच्छता का सन्देश देते यह रथ यात्रा पूरे जनपद में भ्रमण करेगी। उन्होने कहा कि इस रथ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा जिससे जनता अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना-अपना सहयोग दें। उन्होने कहा कि यदि हमारा आस-पड़ोस स्वच्छ होेगा तो समाज भी स्वस्थ्य होगा। एक स्वस्थ्य समाज के लिए समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना बहुत ही आवश्यक है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह के साथ स्ंवय सहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित थे।
————————–