Under the chairmanship of Chief Development Officer Ashish Bhatgai, a one-day workshop was organized under the aegis of Horticulture Department under the Prime Minister’s Micro Food Enterprises Upgradation Scheme (PMFME) in the Collectorate Auditorium

रूद्रपुर 09 सितम्बर,2021- मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई की अध्यक्षता मंे कलक्टेªट सभागर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) अन्तर्गत उद्यान विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी किसानो से परिचय लेते हुये कहा कि कार्यशाला में जो भी सम्बन्धित योजना के बारे में बतायी जा रही है उसके अनुसार कार्य करते हुये अपनी आय को बढाये ताकि आपके माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकें। उन्होने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि पीएमएसफएमइ योजना का वृहद रूप में प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होने कार्यशाला में उपस्थित कृषको, समूह सदस्यों एवं कर्मचारियों से कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे व अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़कर लाभान्वित करें। उन्होने सभी फार्मरों से कहा कि वे अधिक से अधिक किस्मो के आम का उत्पादन करें ताकि जनपद को आम उत्पादन के क्षेत्र में नई पहचान मिल सकें।
मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी ने बताया कि ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के अन्तर्गत जनपद को आम की फसल हेतु चयनित किया गया है। उन्होने बताया कि पीएमएफएमइ योजनान्तर्गत आम फसल के प्रसंस्करण हेतु लघु उद्योग स्थापना पर 35 प्रशित अथवा 10 लाख की राज्य सहायता देय होगी व योजना का लाभ निजी उद्यमी, सहकारिता समूह, आजिविका समूह एवं पूर्व में इस क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमी प्राप्त कर सकते है।
प्रोजेक्टर मैनेजर स्वेता ने पीपीटी के माध्यम से बागवानी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यशाला में मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, कृषि विज्ञान केन्द्र पंतनगर डाॅ0 अजय, सहायक कृषि अधिकारी गीता कौर, कृषक ठा0 जगदीश सिंह, सुभाष, संजय सक्सेना, आशीष अग्रवाल, चेतन तिवारी, राजेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, कीर्ति यादव, मनोज दानू सहित विभिन्न समूह के सदस्य आदि उपस्थित थे।
—————————-