Under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru, a meeting of the District Institute of Education and Training, Program Advisory Committee was held in the Collectorate Auditorium

रूद्रपुर 12 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पावर प्रजनटेशन (पीपीटी) के माध्यम से सम्पादित एवं प्रस्तावित कार्यो का पीएसी समिति के सम्मुख विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। समिति द्वारा विभिन्न कार्यो का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी ने संस्थान में आॅडिटोरियम, रिकार्डिगं रूम, सभी विषयो के लैब बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थान पेयजल निर्माण निगम को संस्थान के निर्माण कार्यो को गुणवत्ता, समयबद्धाता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सकें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान में लैब को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाये ताकि प्रशिक्षाणर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, प्रधानाचार्य धरम सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, डा0 एचएस अधिकारी, प्रवक्ता मोहन सिंह रावत, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 गुंजन अमरोही आदि उपस्थित थे।
—————————–