Newly appointed Chief Development Officer Shri Ashish Bhatgai reached Vikas Bhawan today and took charge as Chief Development Officer

रूद्रपुर 03 अगस्त,2021- नवनियुक्ति मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष भटगई ने आज विकास भवन पहंुचकर मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला। श्री भटगई 2005 बैच के पीसीएस अधिकारी है। श्री भटगई मुख्य विकास अधिकारी जनपद पौडी गढवाल के पद से स्थानान्तरित होकर आये है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग, मनरेगा, एनआरएलएम एवं अन्य रेखीय विभागों द्वारा संचालित विकास परक एवं लाभार्थपरक योजनाओं का पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता परक ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जनपद मे चलाये जा रहे विकास कार्यो को आगे बढाया जायेगा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाआंे का लाभ अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को भी मिले इस पर कार्य किया जायेगा। लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं देने के लिए भी कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा कि कार्यालयों में लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारित कराने की कार्यवाही की जायेगी एवं प्रयास किया जायेगा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक लम्बित न रहे।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
——————————