District Collector Smt. Ranjana Rajguru appealed to the residents regarding prevention of Covid-19 infection and said that the mask, sanitizer, social distance etc. should follow the guide line, keeping in view the continuous increase in the cases of Covid-19

रूद्रपुर 16 अप्रैल,2021-जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के मामलों में हो रही लगातार बढोत्तरी के दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि मास्क, सैनेटाईजर, सामाजिक दूरी आदि गाईड लाइन का अवश्य पालन करें। उन्होने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, विशेषकर 10 वर्ष कम आयु के बच्चे, बुजूर्ग व गर्भवती महिलाये अपना विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार या कोई अन्य लक्षण है तो वे कोविड-19 की अवश्य जांच कराये। उन्होने कहा कि यदि जांच सही समय पर कराते है तो संक्रमण फैलने का खतरा कम रहता है और ईलाज समय पर मिल जाने से जल्द ही स्वस्थ हो सकते है। इस लिये यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार आदि कोई परेशानी है तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य जांच कराये, जांच सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कभी भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो जनपद मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम नम्बर 05944-250250 पर सम्पर्क कर सकते है, कन्ट्रोल रूम 24ग7 संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की लडाई में सभी सहयोग करें ताकि जनपद, प्रदेश व देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकें।
————————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com