Hearing of suggestions / objections received for setting up of Nagar Panchayat of Sirauli Kala, Nagla and Lalpur
Publish Date : 19/03/2021

रूद्रपुर 18 मार्च, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में सिरौली कला, नगला एवं लालपुर को नगर पंचायत गठित किये जाने हेतु प्राप्त सुझाव/आपत्तियों की सुनवाई गठित समिति के सम्मुख की गई। जिसमे सिरौली कला हेतु एक आपत्ति व एक सुझाव, नगला के लिये एक आपत्ति व एक सुझाव एवं लालपुर से एक आपत्ति प्राप्त हुयी थी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल सहित सम्बन्धित आपत्तिकर्ता उपस्थित थे।
———————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com