Close

DM Ranjana Rajguru, District Magistrate organized the ASHA conference at the local hotel to honor and encourage ASHAs on the occasion of International Women’s Day under the National Health Mission

Publish Date : 08/03/2021
ac884af7-391b-4c00-88v

रूद्रपुर 08 मार्च,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु स्थानीय होटल में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने आशा कार्यकत्रियों को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई व शुभकामना दी। उन्होने कहा कि चुनौतियो से नही घबराना चाहिये बल्कि उनका हिम्मत से मुकाबला करना चाहिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक की अपनी जिम्मेदारी होती है जिसे ईमानदारी से निभानी चाहिये। उन्होने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में सभी ने अपनी जिम्मेदारी पूरे ईमानदारी से निभाई है उसमे आशा व आंगनबडी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार दें ताकि बंच्चे बुरे और अच्छे की पहचान कर सकें। उन्होने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना व बड़ों को आदर देना, इस प्रकार कि शिक्षा दें। उन्होने कहा कि हमारा समाज आज बहुत आगे बढ़ रहा है किन्तु फिर भी कुछ लोगो के कारण कई अप्रिय घटनाऐं घट रही है उसको रोकने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि आज के दौर की महिलाएं किसी से भी कम नही है यही वजह है कि हर क्षेत्र में महिला आगे है। उन्होने कहा कि महिलाएं अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ हर क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रही है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा ब्लाक कोडिनेटर सितारा देवी को प्रथम पुरस्कार पांच हजार रूपये का चैक व स्मृति चिन्ह, जानकी देवी को द्वितीय पुरस्कार तीन हजार व तृतीय पुरस्कार शशीवाला को एक हजार रूपया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आशा फैसिलेटर आशा बत्रा को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपया, द्वितीय पुरस्कार सपना विश्वास को तीन हजार, तृतीय पुरस्कार बीला देवी को एक हजार की धनराशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, (सेनि0) एसीएमओ डा0 उदय शंकर सहित आशा कार्यकत्री उपस्थित थी।
———————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com