Collector Smt. Ranjana Rajguru made an external inspection of the EVM and VVPat ware house (Strong Room) kept in the Collectorate
Publish Date : 02/03/2021

रूद्रपुर 01 मार्च,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने आज कलेक्ट्रेट में रखे ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाऊस (स्ट्राॅग रूम) का बाहरी निरीक्षण किया। उन्होने सुरक्षा की दृष्टि से वेयर हाऊस के बाहर लगे सीसी कैमरे को देखते हुए वहा तैनात सुरक्षा कर्मी को कडी नजर रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन आरएस अधिकारी, प्रधान सहायक मोहन सिंह कोरंगा आदि उपस्थित रहे।
————–
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com