Close

Necessary meeting was organized in connection with the formation of a monitoring committee for training to improve the talent of the district

Publish Date : 02/03/2021
IMG_3015vs

रूद्रपुर 27 फरवरी, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वाधान में जनपद के प्रतिभाशील खिलाड़ियों को निखारने के लिए आज प्रशिक्षण हेतु अनुश्रवण समिति की गठन के सम्बन्ध मे आवश्यक बैठक अयोजित की गई। उन्होने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए है कि 4 मार्च से 23 मार्च तक जनपद के सभी ब्लाॅकों में अयोजित होने वाले खेलों के सम्पादन हेतु ब्लाॅक स्तर पर कमेटी का गठन शीघ्र करें ताकि खेलों का सम्पादन बेहतर ढंग से किया जा सके। उन्होने कहा कि धरातल पर कार्यक्रम अयोजित किया जाये जिससे अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके जिससे अन्तर्राष्ट्रीय खेलकुद प्रतियोगिता में राज्य का नाम गौरवान्वित हो सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रण करना सुनिश्चित करें। उन्होने खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लाॅक में जाकर खेल के कार्यक्रम की माॅनिटिरिंग करें। उन्होने कहा कि जिस विभाग को जो दायित्व दिए गये है उन्हे समय पर पूरा करें।

युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कब्ड्डी, ऐथलेटिक्स, खो-खो बाॅलीबाॅल, बैटमिन्टन, फुटबाॅल, टेबिल-टेनिस, ताईक्वांडो, बाॅक्सींग, जुडो, हैण्डबाॅल, बाॅस्केटबाॅल, हाॅकी, तीरन्दाजी, तैराकी आदि खेल विद्याओं में से चिन्हित खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरएस आर्या, जिला क्रीड़ाधिकारी राशिका सिद्दकी, महासचिव भारतीय ओलम्पिक संघ डाॅ डीेके सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी एम एस नगन्याल, बीओ पीआरडी वनाहत खान, इमरान खान, सहेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र सिंह राणा, राजेश कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी पी के गौतम उपस्थित थे।

– – – – –

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com