Under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru, a monthly meeting related to revenue was held in the Collectorate Hall through video conferencing with the Deputy District Magistrates

रूद्रपुर 22 जनवरी,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में राजस्व से सम्बन्धित मासिक बैठक कलक्टेªट सभागार में उप जिलाधिकारियो के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम, तहसीलदार को कडे निर्देश दिये कि पाॅच वर्ष व तीन वर्ष से अधिक वादो का निस्तरण शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी तहसील अपराध एवं वादो की महीने वार सूची तैयार कर वादो का निस्तरण करें। उन्होने कहा कि इस सोच के साथ कार्य करे कि राजस्व वसूली को कैसे बढाया जाये व अपराध को कैसे कम किया जाये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी 133, 107, 116, 34 एवं अन्य धाराओं के मामले को अभियान चलाकर निस्तारण करें ताकि मामले लम्बित न रहे। उन्होने सीओ, एसडीएम को निर्देश दिये कि आपस में तालमेल बनाकर अपने क्षेत्र का भ्रमण करे ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कोर्ट में लम्बित वादों पर अधिक फोकस देने के कडे निर्देश देते हुये कहा कि कोर्ट को प्रभावि बनाये ताकि अधिक से अधिक लम्बित वादों का शीघ्र निस्तारण किया जा सकें।
उन्होने कहा कि तहसील परिसर में उन वांछित लोगों पर विशेष नजर रखी जाये जो शासकीय कार्यो में बाधक बनते है और उनसे सावधान रहने के भी कडे़ निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित वादो का भलि-भांति परीक्षण, अध्ययन करने के उपरांत उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि सही लोगों को न्याय मिल सकें। उन्होने एसडीएम को कडे निर्देश दिये कि जिस किसी की लापरवाही से दुर्घटना घटित होती है उसके खिलाफ आवश्यक कार्य वाही करते हुये तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान को प्रत्येक सप्ताह एनएच के कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की भी शिकायत प्राप्त हुई तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान को निर्देश दिये कि जिन तहसीलो में 05 वर्ष से अधिक वाद लम्बित पडे है उन वादो का वे संज्ञान लेते हुये उन्हे तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने चकबन्दी के कार्यो में प्रगति की जानकारी लेते हुये कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होने राज्यकर के अधिकारियो को निर्देश दिये कि सम्बन्धित एसडीएम के साथ समन्वय बनाते हुये राजस्व वसूली पर फोकस करें। उन्होने भू-राजस्व, सिंचाई, विधि में कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य प्रणाली में सुधारात्मक रवैया अपनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन एवं अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में अवैध खनन एवं अतिक्रमण की शिकायत पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने आडिट आपत्ति के निस्तारण एवं सीएम हैल्प लाईन, सेवा का अधिकार आदि की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि जो भी आवेदन जिस विभाग को प्राप्त होते उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने सम्बन्धित सीओ, एसडीएम से अपराधो की जानकारी लेते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर विशेष फोकस देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अपराध को कैसे रोका जाये इस पर मंथन करें व व्यवहारिक रूप से अपराधो का समाधान निकाले। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को बैठक कर प्रस्तावित किसान रैली कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये शांति व्यवस्था बने रहे इस तर्ज पर प्लानिंग बनायी जाये। उन्होने कहा कि सीओ, एसडीएम, तहसीलदार यह सुनिश्चित करे कि उन्हे प्रत्येक कार्यक्रमो की जानकारी होनी चाहिये और आपस में समन्वय बनाये ताकि अपराधो को होने से पहले रोका जा सकें। उन्होने कहा कि जो भी घटना होती है उसकी सूचना सम्बन्धित थानो को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, एडीसीजी मोहन सिंह चैहान, जेडी अभियोजन, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा, चकबन्दी अधिकारी किच्छा किशोरी कुटियाल सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
————–
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com