District Collector Smt. Ranjana Rajguru today held a review meeting regarding lease allocation process for fisheries of village society / revenue ponds with SDM and Tehsildars of the district through video conferencing in the camp office

रूद्रपुर 21 दिसम्बर, 2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज कैम्प कार्यालय में वीडियों कान्फ्रेन्सिगं के माध्यम से जनपद के एसडीएम व तहसीलदारों के साथ ग्राम समाज/राजस्व के तालाबों को मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन प्रक्रिया के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुयी।उन्होने मत्स्य विभाग के सीनियर इन्सपेक्टर रविन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम समाज/राजस्व के तालाबों का निरीक्षण करने के उपरांत सूची तैयार कर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराये ताकि तालाबो का आंवटन व अन्य प्रक्रिया नियमानुसार सुनिश्चित किया जा सकें। उन्होने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि मत्स्य से जूडी जानकारी ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुये गांव में मछली पालन से जुडे लोगो के सथा बैठक भी आयोजित की जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में मछली पालन हेतु तालाबों के आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाये ताकि लोगों को अधिक से अधिक मत्स्य रोजगार से जोडा जाये व उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन इन्सपेक्टर विकास मत्स्य विभाग सहित वीडियों कान्फ्रंन्सिगं के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे।
– – – – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com