Food grains are to be distributed through Aadhaar to ration card consumers in the district
रूद्रपुर 16 दिसम्बर, 2020- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया कि जनपद में राशन कार्डो उपभोक्ताओं को आधार के माध्यम से ही खाद्यान्न का वितरण किया जाना है जिसके लिये समय-समय पर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में अपने समस्त आवश्यक अभिलेखों को जमा करने को कहा जाता रहा है, उन्होने कहा कि यदि तीन दिवस के अन्दर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय/सम्बन्धित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के यहां आधार जमा नही करवाये जाते है, तो ऐसे राशन कार्डो को आॅनलाइन निरस्त कर दिया जायेगा। और जिससे भविष्य में उन राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न उपलब्ध नही कराया जायेगा।
– – – –
2- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) रंजीत सेठ (अ0प्रा0) ने बताया कि गौरव सेनानियों, वीर नारियों व उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक परिषद् की बैठक 22 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 10 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया बैठक में ससमय प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
– – – – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com