Close

A review meeting of organized voter education and electoral participation program was held today in the Collectorate under the chairmanship of District Magistrate / District Election Officer, Mrs. Ranjana Rajguru

Publish Date : 11/12/2020
IMG_9347IMG_9347

रूद्रपुर 11 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलक्टेªट सभागर में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक निर्धारण किया गया है। उन्होने कहा कि विशेष संक्ष्प्ति पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 व 13 दिसम्बर 2020 को प्रत्येक पदाभित स्थलों (मतदेय स्थलों), सार्वजनिक स्थानों/शिक्षण संस्थानों आदि में मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के तहत शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी/मुख्य शिक्षा अधिकारी/विश्वविद्यालय में अभी से पूर्ण तैयारी कर लें। उन्होने बताया कि उक्त अवधि में ऐसे अर्ह युवाओं के नाम जो एक जनवरी 2021 को 18 या इससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे है उनका नाम अभी तक विधान सभा कि मतदाता सुची में सम्मिलित नही हुए है, ऐसे युवा एवं अन्य अर्ह नागरिकों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर प्रारूप-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज अवश्य करा ले। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, महाविद्यालयों एवं शिक्षा विभाग 18-19 वर्ग के आयु पूर्ण करने वाले लोगो पर विशेष फोकस करें। उन्होने कहा कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार 18-19 आयुवर्ग के जनपद में कुल 67437 मतदाता होने चाहिए थे, परन्तु वर्तमान मतदाता सुची में मात्र 4951 युवाओं के ही नाम पंजीकृत है, तथा 62486 युवाओं के नाम पंजीकृत होने अवशेष है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार अन्य आयु वर्ग सहित जनपद 92276 अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सुची में पंजीकृत किये जाने अवशेष है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में दिनांक 16 नवम्बर, 2020 से 09 दिसम्बर, 2020 तक की अवधि में आॅन लाईन/आॅफ लाईन सहित नाम सम्मिलित किये जाने के लिए मात्र 10088 ही प्रारूप-6 प्राप्त हुए है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्होने उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए है कि छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत जिन्होने 18-19 आयुवर्ग के अर्ह युवाओं जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हुआ है, उनसे प्रारूप-6 भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो छात्र आपसे जुड़े है उन छा़त्रों के माध्यम से दुसरे छात्र-छा़त्राओं से उक्त से सम्बन्ध में चर्चा करते हुए मतदाता पहचान-पत्र बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने सभी बीएलओ सुपरवाईजर को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने ़क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक लोग जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उनसे प्रारूप-6 भरवाना सुनिश्चित करें। ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सुची में पंजीकृत किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रारूप 6,7,8 व 8क विभागीय वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है तथा आवेदक ूूूwww.nvsp.in पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन भी कर सकते है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी बी बुधलाकोटी ने बताया है कि उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति या मतदाता को कोई भी जानकारी लेनी हो तो कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05944246787 व टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी आर्या, कलेक्ट्रेट ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पीसीएस राजीव कुमार, आई ए एस प्रशिक्षु जयकिशन, डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ चन्द्रराम, डाॅ आर सी पुरोहित, डाॅ कमल चनियाल, डाॅ ऊषा डोगरा आदि के साथ जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से
उपस्थित थे।
————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com