Close

A Division-wise review meeting of the Electricity Department was held in the Collectorate Auditorium today under the chairmanship of Additional Secretary, Chief Minister and Managing Director Uttarakhand Power Corporation Limited Dr. Neeraj Khairwal

Publish Date : 09/12/2020
IMG_9304v

रूद्रपुर 08 दिसम्बर,2020-अपर सचिव मा0 मुख्यमंत्री एवं प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड डाॅ नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की डिवीजन वार समीक्षा बैठक अयोजित की गई। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यशैली में सकारात्मक सुधार लाऐं, यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी के स्तर पर कोई लापारवाही प्रकाश मंें आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। विद्युत विभाग के अधिकारी ओद्यौगिक क्षेत्र में विद्युत चोरी न हो इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्र में यदि विद्युत चोरी की घटना प्रकाश में आती है तो आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित अधिकारी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि यदि विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी अनियमितता में पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। डाॅ खैरवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि आम जनता को किसी प्रकार कोई व्यवहारिक समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें, यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधि व ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, वाहनो के माध्यमों से प्रचार प्रसार करें ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सके। उन्होने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां विद्युत चोरी के मामले ज्यादा हो रहें है। फील्ड में कार्य करने वाले ऐसे कर्मचारी जिनकी शिकायतें मिल रही है उन पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने एडीएम वित्त को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत से सम्बन्धित बकायेदारों की काटी गई आर सी पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकरी श्रीमति रंजना राजगुरू ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अपर सचिव मा0 मुख्यमंत्री एवं प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के डाॅ नीरज खैरवाल को जनपद में विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि शासन के अनुरूप की गई अपेक्षा को ध्यान में रखकर कार्यो को किया जायेगा। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग को जिला प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, डीओ अतुल कुमार अग्रवाल, अपर जिला अधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओ ़सी ़नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहित विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
———–

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com