Close

Collector Ranjana Rajguru administered the pledge / oath to the officers / employees under public awareness campaign for prevention and prevention of infection of Covid-19 in the Collectorate

Publish Date : 09/10/2020
DSCN6976v

रूद्रपुर 09 अक्टूबर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत अधिकारियों/कर्मचारियो को प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई। उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप  से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा। त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है। इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है। उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है। उन्होने कहा कि जब तक जनपद में कोविड-19 पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान निरन्तर चलाया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एनएस नबियाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित कलक्टेªट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
————

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar