Close

E-Lok Adalat is being organized

Publish Date : 31/08/2020

रूद्रपुर 29 अगस्त,2020- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश उधमसिंह नगर के आदेशानुसार 12 सितम्बर,2020 (द्वितीय शनिवार) को जिला न्यायालय रूद्रपुर तथा वाह्य स्थित दीवानी न्यायालय काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, सितारगंज एवं जसपुर में ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया ई-लोक अदालत में फौजदारी के समनीय मामले, धारा 138 एनआईएक्ट सम्बन्धि तमामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धि तमामले, वैवाहिक/कुटम्ब न्यायालयों के मामले, बैंक एवं ऋण वसूली से सम्बन्धित मामले व प्री-लीटिगेशन मामलों के वादों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे न्यायालयों में विचाराधीन वादों तथा प्री-लीटिगेशन के मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित न्यायालय में नियमानुसार स्वंय अथवा जरिये अधिवक्ता प्रार्थना पत्र दे सकते है। उन्होने बताया इसके अतिरिक्त मामलों को ई-लोक अदालत में नियत करवाने के लिये प्रार्थना पत्र एडीआर केन्द्र, जिला न्यायालय परिसर रूद्रपुर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ड्रफ बाक्स में 04 सितम्बर,2020 तक डाले जा सकते है। उन्होने कहा अधिक जानकारी के लिये हैल्प डेस्क नम्बर-9837259382 व 05944-250682 पर सम्पर्क कर सकते है।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar