Close

Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat inaugurated Covid-19 Hospital of 300 Beds at Pt. Ram Sumer Shukla Smriti Government Medical College

Publish Date : 31/07/2020

रूद्रपुर-30 जुलाई- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को पं0 राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कालेज मे 300 बेडो का कोविड-19 हॅास्पिटल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की विभिन्न 31 विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर मे लोनिवि की 684.44 लाख की लागत से विभिन्न सीसी मार्गाे के निर्माण का लोकार्पण तथा 385.47 लाख की लागत से विभिन्न सडको के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जनपद के विकास खण्ड रूद्रपुर मे बेकरी ग्रोथ सेंटर हेतु 65.84 लाख, मत्स्य ग्रोथ सेंटर काशीपुर हेेतु 48 लाख, गोविन्दपुर मसाला ग्रोथ सेंटर गदरपुर हेतु 18 लाख, मेघावाला दुग्ध ग्रोथ सेंटर जसपुर हेतु 24.10 लाख की योजनाओ का लोकार्पण किया, 194.39 लाख की लागत से क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण कार्य का लोकार्पण, 28 लाख की लागत से ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित सरस मार्केट सेंटर रूद्रपुर का लोकार्पण, 20 लाख की लागत से पहेनिया हस्तशिल्प ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण, 50 लाख की लागत से सीएसआर के अन्तर्गत प्लान इंडिया व रैकिट बैंकाइजर (इंडिया) प्रा0लि0 के सौजन्य से 50 लाख की लागत से सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र किच्छा के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, पालीप्लेक्स काॅरपोरेशन लिमिटेड बाजपुर वित्तीय सहयोग से 60 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, पालीप्लेक्स काॅरपोरेशन लिमिटेड खटीमा के वित्तीय सहयोग से 125 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खटीमा के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, बालाजी एक्शन बिल्डवेल सितारगंज के वित्तीय सहयोग से 200 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, बजाज आॅटो लिमिटेड पंतनगर एवं जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था के वित्तीय सहयोग से 300 लाख की लागत से पं0ज0ला0ने0 जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, नैनी पेपर्स मिल काशीपुर मे वित्तीय सहयोग से 200 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र काशीपुर के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, टाटा प्रोजेक्टस लि0 के वित्तीय सहयोग से 320 लाख की लागत से 300 बेड कोविड हाॅस्पिटल रूद्रपुर मे मेडिकल उपकरण की आपूर्ति एवं अधिष्ठान कार्यो का लोकार्पण, पं0 रामसुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कालेज रूद्रपुर के अन्तर्गत 299.76 लाख की लागत से रेस्पिरेटरी एण्ड स्किन डिसीज ब्लाक का लोकार्पण, पं0 रामसुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कालेज रूद्रपुर के अन्तर्गत 1012.33 लाख की लागत से 300 बेड कोविड हाॅस्पिटल (न्यू वार्ड ब्लाक) भवन निर्माण का लोकार्पण, 537.23 लाख की लागत से रेडियोलाॅजी ब्लाॅक का लोकार्पण, विश्व बैंक पोषित 90.35 लाख की लागत से आॅक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन कार्य का लोकार्पण के साथ ही  नगर निगम रूद्रपुर के वार्ड नम्बर 25 फाजलपुर महरौला मे स्थित 08 एकड भूमि मे जैविक ठोस अपशिष्ट से 50 मिट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के कम्पैस्ट बायोगैस प्लान्ट स्थापना कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रेनू गंगवार, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, श्री हरभजन सिंह चीमा, श्री पुष्कर सिंह धामी, श्री राजेश शुक्ला, मेयर श्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री शिव अरोड़ा, दर्जा मंत्री श्री सुरेश परिहार, सचिव मा0मुख्यमंत्री एवं आयुक्त श्री अरविन्द सिंह हयांकी, आईजी कुमायूं श्री अजय रौतेला, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य, पंकज कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी श्री मयूर दीक्षित, जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, उप निदेशक मण्डी पारितोष वर्मा, निदेशक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण डा0 शैलजा भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी श्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल, श्री उत्तम सिंह चैहान, एमएनए श्री जयभारत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे
– – – – – – – –
योगेश मिश्रा, उप निदेशक, सूचना मो0नं0 7055007008, केएल टम्टा अति0 जिला सूचना अधिकारी मो0नं0 8057110066

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar