Madan Kaushik, Minister in charge of Urban Development, Housing, Rajiv Gandhi Urban Housing, Census, Reorganization Minister, reviewed the works of District Mineral Foundation, Disaster Management and District Development Authority in APJ Abdul Kalam Auditorium

रूद्रपुर-17 जुलाई- प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना, पुर्नगठन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे जिला खनिज फाउन्डेशन, आपदा प्रबन्धन व जिला विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा जिला खनिज फाउन्डेशन (न्यास) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि को स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा व सडक के कार्यो मे खर्च की जाए। उन्होने कहा जिन क्षेत्रो मेे खनन कार्य हो रहे है, वहां प्राथमिकता के आधार पर इस धनराशि से वहां की ग्रामीण सडको को ठीक कराया जाए। उन्होने कहा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व चिकित्सालयो मे आवश्यक उपकरण भी इस मद से खरीदे जाए। उन्होने कहा जिन चिकित्सालयों मे डाक्टर की कमी है, वहां व्यवस्था के अन्तर्गत सप्ताह मे 03 दिन अन्य चिकित्सालयो से डाक्टर की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा सीएसआर/डोनेशन/विधायक निधि से जो एम्बूलेंस खरीदी गई है, उनका न्यूनतम किराया निर्धारित कर यह व्यवस्था रेडक्रास के माध्यम से की जाए ताकि गरीब तबके के लोगो को स्वास्थ सुविधा हेतु एम्बूलेंस कम दर पर उपलब्ध हो सके। विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा जहां बस स्टेशन बनाये जाने है उन स्थानो का सर्वे कर पीपीपी मोड मे स्टेशन बनाये जाए और प्रत्येक विधानसभा के चैराहो को प्राथमिकता के आधार पर चैडीकरण व सौन्द्रयीकरण किया जाए। उन्होने कहा इन कार्यो के लिए प्राधिकरण के अधिकारी विधायको से भी राय ले। श्री कौशिक ने कहा एनएचएआई के कार्यो मे तेजी लाने के लिए जनपद के सभी विधायको की बैठक सांसद महोदय से कराई जायेगी। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया खनिज फाउन्डेशन/सीएसआर मद के अन्तर्गत जो धनराशि आ रही है उससे चिकित्सालयो/आंगनबाडी केन्द्रो/विद्यालयो को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होने कहा सीमा पर बने पुलिस चैक पोस्टो को अस्थाई रूप से पक्का कर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है ताकि जनपद की कानून व्यवस्था के साथ-साथ अवैध खनन पर मजबूती से रोक लगाई जा सके। जिलाधिकारी ने बताया ज0ला0ने0जि0चि0 का आईसीयू प्राईवेट अस्पताल की तर्ज पर बनाया गया है। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 20 कूडा निस्तारण की गाडियो को रवाना किया इसके उपरान्त उन्होने उत्तराखण्ड की पहली टॅªामल मशीन का उद्घाटन बटन दबाकर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एमएनए जयभारत सिंह, उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –