In view of Covid-19, Chief Development Officer Mayur Dixit interviewed the people sitting in the Swan Centers of Kashipur and Jaspur through video conference today through Statewide Area Network (SWAN) to provide self-employment to the unemployed under Mukhyamantri Swarozgar Yojana

रूद्रपुर-10 जुलाई- कोविड-19 को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बेरोजगारो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने आज स्टेटवाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के माध्यम से विडियो कांफ्रेस के द्वारा काशीपुर व जसपुर के स्वान केन्द्रो मे बैठे लोगो का साक्षात्कार लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने साक्षात्कार मे आये युवाओ से कहा वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेते हुए स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। उन्होने कहा जो भी व्यक्ति जिस योजना हेतु धनराशि ले रहा है, उसका शत-प्रतिशत भाग उसी योजना मे खर्च करे ताकि निकट भविष्य मे उस योजना के अच्छे परिणाम आ सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज 33 लोगो के साक्षात्कार लिये गये जिसमे से सभी लोगो को विभिन्न रोजगार हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्र से डेयरी, पाॅल्ट्री, कृषि, जनरल स्टोर, रेस्टोरंेट आदि हेतु लोगो द्वारा आवेदन किये गये थे। आज के साक्षात्कार मे 03 प्रवासियो को भी ऋण स्वीकृत किये गये जिसमे सूरज गुजरात से आये संतोष चैबे को काशीपुर मे आटा चक्की व मिनी तेल मिल खोलने हेतु 13 लाख रूपये, गुरूग्राम से आये विजयपाल सिंह वहां कन्सट्रंसन का कार्य करते थे, उन्हे काशीपुर मे आॅनलाईन मटन व चिकन शांप हेतु 07 लाख रूपये व नोएडा से आये विवेक कुमार को काशीपुर मे बैटरी की दुकान खोलने हेतु 09 लाख रूपये का लोन स्वीकृत किया गया। जिन लोगो को ऋण उपलब्ध कराया गया है, सरकार द्वारा उन्हे 15 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया 13 जुलाई को गदरपुर व बाजपुर के युवाओ का साक्षात्कार किया जायेगा।
साक्षात्कार मे महाप्रबन्धक उद्योग चंचल सिंह वोहरा, बैंक समन्वयक के0डी0नौटियाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मोहन चन्द्र व सुनील पंत उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।