The ration received from the government ration shops will be distributed to all the shops in the coming months through the machine with the thumb
रूद्रपुर-08 जुलाई- सरकारी राशन की दुकानों से प्राप्त होने वाला राशन आगामी माहों मे पूर्ण रूप से अंगूठे से मशीन के माध्यम से सभी दुकानों से वितरित करवाया जायेगा। जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने बताया प्रचलित बुकलेट कार्डो के स्थान पर प्लास्टिक कार्ड बनाये जायेंगे, जिसके लिए सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों को कम्प्यूटर में चढाना अनिवार्य होगा, जिसमे राशन कार्ड के सभी सदस्यो के आधार, राशनकार्ड के मुखिया के वोटर आईडी, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा गैस कनेक्शन पासबुक/पेपर की छायाप्रति तथा मोबाइल नम्बर अपने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अथवा तहसील मे पूर्ति निरीक्षक को उपलब्ध करा दे। उन्होने बताया यदि कोई उपभोक्ता यह कार्यवाही पूर्ण नही करता है तो वह आगामी माहों मे खाद्यान्न से वंचित रह जायेगा। उन्होने बताया गदरपुर, रूद्रपुर एवं खटीमा के राशनकार्ड धारक विशेष रूप से समस्त अभिलेख अपने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अथवा तहसील मे पूर्ति निरीक्षक को जमा कराये।
– – – –