Close

Administrators were appointed in the district

Publish Date : 17/06/2020

रूद्रपुर 16 जून- उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 के अन्तर्गत जहां निर्वाचन के बाद भी प्रधान अथवा सदस्य ग्राम पंचायत हेतु पात्र उम्मीदवार उपलब्ध न हो तथा राज्य निर्वाचन आयोग के विचार मे ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों के विद्यमान होने पर जबकि निर्वाचन कराया जाना साध्य नही है, ऐसी अवधि के लिए जनपद मे प्रशासक नियुक्त किये गये है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया विकास खण्ड खटीमा की ग्राम पंचायत सरपुडा हेतु सहायक विकास अधिकारी (कृषि) निधिराज सिंह, ग्राम पंचायत बगुलिया हेतु सहायक विकास अधिकारी (सह0) शोभित अग्रवाल, ग्राम पंचायत पुरनापुर हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचा0) राजूराम, ग्राम पंचायत खालीमहुवट हेतु सहायक विकास अधिकारी (सह0) शोभित अग्रवाल, विकास खण्ड सितारगंज की ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर हेतु सहायक खण्ड विकास अधिकारी शान्ति जोशी, ग्राम पंचायत सुरेन्द्र नगर हेतु सहायक खण्ड विकास अधिकारी शान्ति जोशी, ग्राम पंचायत कंुवरपुर हेतु सहायक समाज कल्याण अधिकारी जगजीत सिंह, ग्राम पंचायत सिसैया हेतु सहायक समाज कल्याण अधिकारी जगजीत सिंह, विकास खण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत रफीनगर हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचा0) राजपाल सिंह तथा विकास खण्ड बाजपुर की ग्राम पंचायत नरखेडा हेतु क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इमरान खान को प्रशासक नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया नियुक्त प्रशासक ग्राम पंचायतो मे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 माह अथवा नई ग्राम पंचायतो के गठन तक जो भी पहले हो तक नियुक्त किये गये है।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar