For the magisterial inquiry into the reasons for the suicide committed by Mr. Tole Shah son Shamsher Shah, age 56, resident of Dhaka, Puranpur district, Pilibhit, Uttar Pradesh, admitted to the Quarantine Center
Publish Date : 12/06/2020
रूद्रपुर 12 जून- क्वारंटीन सेंटर मे भर्ती श्री तोले शाह पुत्र शमशेर शाह, उम्र लगभग 56 वर्ष निवासी ढका, पूरनपुर जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश द्वारा की गई आत्महत्या के कारणो की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल को जांच अधिकारी नामित किया है। श्री दुर्गापाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा क्वारंटीन सेंटर मे की गई आत्महत्या के सम्बन्ध मे किसी व्यक्ति को ठोस कारणो का ज्ञान हो, वह अपना पक्ष दिनांक 30 जून, 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट कार्यालय, रूद्रपुर मे प्रस्तुत कर सकता है।
– – – –