Rudrapur market was inspected by District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal and Senior Superintendent of Police Barinderjit Singh with the aim of creating social distance among customers in the district shops with a view to prevent infection of Covid-19

रूद्रपुर 11 जून- कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत जनपद के दुकानों मे ग्राहको के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह द्वारा रूद्रपुर बाजार का निरीक्षण किया। उन्होने बाजार मे आ रहे लोगो से अपील करते हुए कहा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क अवश्य रूप से पहने ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजार मे दुकानो के आगे फड व ठेली लगाने पर दुकानदारो को हिदायत देते हुए चालान किये गये। उन्होने कहा आज हिदायत व चालान कर दुकानदारो को छोडा जा रहा है। उन्होने कहा बाजार का निरीक्षण समय-समय पर किया जायेगा जो दुकानदार भारत सरकार की गाईडलाइन का अनुपालन करते हुए नही पाये जायेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।