Close

Applications are being invited on the prescribed format of “Minority Self-Employment” scheme for the unemployed applications of minority communities 2020-21

Publish Date : 10/06/2020

रूद्रपुर 10 जून- अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार आवेदको हेतु संचालित ‘‘अल्पसंख्यक स्वरोजगार’’ योेजना वर्ष 2020-21 के निर्धारित प्रारूप पर आवदेन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बेवर प्रमाण पत्र, नोटिरियल शपथ पत्र जिसमें यह उल्लिखित किया जायेगा कि आवेदक द्वारा पूर्व मे किसी भी विभाग या अन्य से कोई ऋण नही लिया गया है और न ही वह बकायेदार है, दो जमानतदारों के पूर्ण प्रपत्र तथा आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 55 वर्ष के मध्य हो। उन्होने बताया इच्छुक आवेदक दिनांक 30 जून, 2020 तक कार्यालय जिला प्रबन्धक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम , कमरा नम्बर-119, प्रथम तल, विकास भवन, रूद्रपुर मे निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र संलग्नो सहित 02-02 प्रतियों मे प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन, अपूर्ण आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जायेगा।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar