Under the leadership of Ms. Nidhimani Tripathi, Joint Secretary, Department of Commerce and Industry, Government of India, the three member team of NCDC Dr. Nisht Kumar, Dr. Prannoy Verma, to get information about the arrangements made in Quarantine and Covid Care Centers under Covid-19 in the district

जिला सूचना अधिकारी रूद्रपुर 09 जून,2020- जनपद में कोविड-19 के अन्तर्गत क्वारंटीन एवं कोविड केयर सेन्टरो मंे की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने हेतु भारत सरकार में संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग सुश्री निधिमणी त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निदेशक एनसीडीसी डा0 निशान्त कुमार, डा0 प्रणय वर्मा की तीन सदस्य टीम जनपद में पहुंची। टीम के जनपद में पहुंचने पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा क्वारंटीन एवं कोविड केयर सेन्टरो की जानकारी उपलब्ध करायी। संयुक्त सचिव ने क्वारंटीन एवं कोविड केयर सेन्टरो पर की गयी सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये क्वारंटीन व्यक्तिओं को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के लिये जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होने कोविड केयर सेन्टरो में रखे गये व्यक्तियो की प्रतिदिन कांउसलिगं करने के निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को दिये। उन्होने भारत सरकार द्वारा समय-सयम पर जारी होने वाली कोविड-19 गाईड लाइन का अनुपालन कराते हुये सोशियल डिस्टेंसिगं, मास्त तथा सेनिटाइजेशन प्रयोग के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिये भी कहा। सुश्री त्रिपाठी द्वारा कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का भी जायजा लिया गया। उनके द्वारा सिडकुल क्षेत्र में चल रहे उद्योगों व उसमे कार्य कर रहे मजदूरो आदि की भी जानकारियां ली गयी।
जिलाधिकारी ने बताया जनपद में उत्तर प्रदेश की सीमाओ के पास चैक पोस्ट बनाये गये है। अन्य राज्यो से आने वाले समस्त प्रवासियों की बार्डर पर ही थर्मल स्केनिंग के साथ-साथ स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जाता है। प्रवासियो को स्वास्थ परीक्षण के आधार पर ही क्वारंटीन सेन्टर/होम क्वारंटीन कराया जाता है। जिलाधिकारी ने बताया क्वारंटीन किये हुये प्रवासियों को घर जाते समय 17 किलो का खाद्य पैकिट उपलब्ध कराया जाता है ताकि होम क्वारंटीन में उसके काम आ सकें। उन्होने बताया कि जनपद के सभी तहसीलो में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिन्हे सीधे मुख्य कन्ट्रोल रूम कलक्टेªट से जोडा गया है। जिस पर आम लोगों की समस्याओं दर्ज होने पर उनका समाधान शीघ्र किया जाता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – –