Modern health equipment provided to primary health center

रूद्रपुर 08 जून,2020- बजाज आटो लिमिटेड पंतनगर की जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था (जेबीजीवीएवस) द्वारा विद्यालयों के जीणोद्धार एवं बच्चों की गुणात्मक शिक्षा हेतु की गयी सफलतापूर्वक शुरूआत के बाद जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की पहल पर संस्थान द्वारा अब जनपद के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के जीर्णोद्धार करने की शुरूआत की गयी है। इसी के तहत जेबीजीवीएस के सहयोगी संस्था युनाईट वे आॅफ दिल्ली के माध्यम से प्रथम चरण में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म, सुल्तानपुर पट्टी व दिनेशपुर को उनकी आवश्यकतानुसार आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये गये है। जिससे कि वर्तामान में कोविड-19 महामारी के बचाव व सुरक्षा के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों व तीमारदारों का बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। यूडब्ल्यूडी टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से अच्छादित ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ प्राथमिक केन्द्रों से जुडाव हेतु विभिन्न आयामों पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये चिकित्सको की आवश्यकतानुसार 25 प्रकार के आधुनिक उपकरण एवं स्थायी एसेट्स उपलब्ध कराये गये। साथ ही उक्त उपरणों का उपयोग जिन कक्षों में किया जायेगा उनका मरम्मत कार्य भी पूर्ण कराया जा चुका है। ऐसे कार्य से निश्चित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाओं गुणात्मक वृद्धि होगी। इसके लिये प्राथमिक केन्द्रों पर पदस्थ कोरोना वारियर्स काफी उत्साहित होने के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों से कार्य करने हेतु उत्साहित है। इस वैश्विक महामारी के दौर में समाज हित के कार्य में अहम भूमिका निभाये जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म के डा0 जोगिन्दर पाल सिंह, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्था का अभार व्यक्त किया गया।
उक्त समाजिक कार्यो हेतु बजाज आॅटो लि0 के प्लांट हेड अनिल एस मोहगांकर,डीएम सपोर्ट सर्विस आशुतोष शर्मा, जोनल प्रोग्रामर हेड एसके पाण्डेय, टीम लीडर जेएल पाटीदार, सुश्री दीपांजलि, सुरभि, पवन कुमार, पंकज चैहान, जीवन सिंह रौतेला, व युडब्ल्यूडी टीम के यश शर्मा, दीप रंजन, बबीता आदि वैश्विक महामारी के दौर में समाज हित के कार्य में अहम भूमिका निभा रहे है।
– – –