District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal inspected the Quarantine Center at Radhaswami Satsang Vyas

रूद्रपुर 05 जून- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज राधास्वामी सतसंग व्यास मे बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा क्वारंटीन मे आये किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसका पूरा खयाल रखा जाए। क्वारंटीन पीरियड के दौरान किसी भी प्रवासी को असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने कहा क्वारंटीन सेंटरो मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए यहां ठहरे प्रवासियों को समय पर भोजन आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा क्वारंटीन सेंटर मे आने से पूर्व सभी लोगो का थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए व उनको सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया जाए। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि क्वांरटीन किये हुए लोगो का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, एसएलओ नरेश दुर्गापाल एवं राधास्वामी सत्संग की ओर से एरिया सेकेट्री राजीव सेतिया, समन्वयक भारत भूषण चुघ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –